ICON

जिला न्यायाधीश के ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी तक भरे जायेंगे

By Sarkaar 06-Mar-2021
Slide Images
जिला न्यायाधीश के ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी तक भरे जायेंगे

राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश के 60 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा 27 फरवरी तक योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उन्होंने बताया कि पदों पर नियमानुसार आरक्षण देय होगा। 27 जनवरी से प्रारम्भ हुए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक भरे जा सकेंगे।

प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा का आयोजन जोधपुर व जयपुर में किया जायेगा। अम्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने पर अन्य जिलों में भी परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।

परीक्षा सम्बन्धी जानकारी राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट www.hcraj.nic.in के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर 0291-2888100 एवं 2888101 से प्राप्त की जा सकती है।

पीडीएफ संलग्न

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े :
https://sarkaar.co.in

DOC-6030fd2102e3d1.85317141.pdf
About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment