जिला न्यायाधीश के ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी तक भरे जायेंगे
राजस्थान उच्च न्यायालय ने
जिला न्यायाधीश के 60 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा 27 फरवरी तक योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।
उन्होंने बताया कि पदों पर नियमानुसार आरक्षण देय होगा।
27 जनवरी से प्रारम्भ हुए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक भरे जा सकेंगे।
प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा का आयोजन जोधपुर व जयपुर में किया जायेगा। अम्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने पर अन्य जिलों में भी परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।
परीक्षा सम्बन्धी जानकारी राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट
www.hcraj.nic.in के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर 0291-2888100 एवं 2888101 से प्राप्त की जा सकती है।
पीडीएफ संलग्न
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े :
https://sarkaar.co.in
DOC-6030fd2102e3d1.85317141.pdf