ICON

अशोक गहलोत सरकार द्वारा पटवारी संवर्ग को बड़ी सौगात, 2362 कार्मिक बने वरिष्ठ पटवारी

By Sarkaar 21-Jan-2022
Slide Images

राजस्थान के 2362 पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। पदोन्नति समिति की बैठक में पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए गए।

यह पदोन्नतियां वर्ष 2021- 22 के तहत प्रदान की गई है , जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2269 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 93 पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नत किया गया। 

राज्य में वरिष्ठ पटवारी के कुल 5000 पद स्वीकृत किए गए थे, जिनमें पटवारी के पद का 5 वर्ष का अनुभव पूर्ण करने वाले कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े : https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Ashok Kumar ~ 2022-04-08 20:17:27
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी राजस्थान सरकार के आईटीआई विभाग में 80% वैकेंसी खाली पड़ी है और उनमें गैस फैकल्टी के द्वारा अस्थाई तौर पर 20 सालों से काम करवाया जा रहा है वैकेंसी को इस साल नियमित पदो पर भर्ती हो
Leave a Comment