ICON

प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 7 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी

By Sarkaar 02-Feb-2022
Slide Images

राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 7 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

माननीय मुख्यमंत्री जी की मंजूरी के बाद अब अकुशल श्रमिक को 252 रुपए के स्थान पर 259 रुपए प्रतिदिन या 6734 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को  264 रुपए के स्थान पर 271 रुपए प्रतिदिन या 7046 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 276 रुपए के स्थान पर 283 रुपए प्रतिदिन या 7358 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 326 रुपए के स्थान पर 333 रुपए प्रतिदिन या 8658 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए पुनरीक्षित दरों को भूतलक्षी प्रभाव यानि एक जुलाई, 2021 से प्रभावी किया जाएगा। 

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Mohan Lal Parihar ~ 2022-05-19 07:21:04
श्रम विभाग दा्रा जनता को परेशान किया जाता है तथा सरकार कि योजना का लाभ नही मिलता है जो मजदूर नरेगा मे १०० दिन कार्य करता है फिर भी लैबर निरीक्षक विकास अधिकारी के साईन करवा के लाओ जब कि आन लाईन नरेगा का स्टेटमेंट देते उसमे १०० का रोजगार बता रहा फिर भी जांच के नाम पर परेशान करते है
Mohan Lal Parihar ~ 2022-05-19 07:21:49
श्रम विभाग दा्रा जनता को परेशान किया जाता है तथा सरकार कि योजना का लाभ नही मिलता है जो मजदूर नरेगा मे १०० दिन कार्य करता है फिर भी लैबर निरीक्षक विकास अधिकारी के साईन करवा के लाओ जब कि आन लाईन नरेगा का स्टेटमेंट देते उसमे १०० का रोजगार बता रहा फिर भी जांच के नाम पर परेशान करते है
KESHAR LAL KHAROL ~ 2022-08-05 13:09:21
कैशरलालखारोल रघुनाथपुरा बासेडा फुल्लियाकला शाहपुरा भीलवाडा राजस्थान
कैशरलालखारोल ~ 2022-08-05 13:11:13
कैशरलालखारोल रघुनाथपुरा बासेडा फुल्लियाकला शाहपुरा भीलवाडा राजस्थान मुझे नरेगासेकूछभीसहयोगनहीमीलाह
कैशरलालखारोल ~ 2022-08-05 13:11:55
कैशरलालखारोल रघुनाथपुरा बासेडा फुल्लियाकला शाहपुरा भीलवाडा राजस्थान मुझे नरेगासेकूछभीसहयोगनहीमीलाह
Leave a Comment