राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 7 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
माननीय मुख्यमंत्री जी की मंजूरी के बाद अब अकुशल श्रमिक को 252 रुपए के स्थान पर 259 रुपए प्रतिदिन या 6734 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 264 रुपए के स्थान पर 271 रुपए प्रतिदिन या 7046 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 276 रुपए के स्थान पर 283 रुपए प्रतिदिन या 7358 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 326 रुपए के स्थान पर 333 रुपए प्रतिदिन या 8658 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए पुनरीक्षित दरों को भूतलक्षी प्रभाव यानि एक जुलाई, 2021 से प्रभावी किया जाएगा।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/
Mohan Lal Parihar ~ 2022-05-19 07:21:04
श्रम विभाग दा्रा जनता को परेशान किया जाता है तथा सरकार कि योजना का लाभ नही मिलता है जो मजदूर नरेगा मे १०० दिन कार्य करता है फिर भी लैबर निरीक्षक विकास अधिकारी के साईन करवा के लाओ जब कि आन लाईन नरेगा का स्टेटमेंट देते उसमे १०० का रोजगार बता रहा फिर भी जांच के नाम पर परेशान करते है