ICON

जयपुर शहर की हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए लगे 40 सेंसर

By Sarkaar 15-Mar-2022
Slide Images

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा आईआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर शहर में 40 अलग अलग स्थानों पर लो कॉस्ट सैन्सर्स स्थापित किये गए हैं। इससे न केवल शहर में प्रदूषण के हॉट स्पॉट के बारे में पता चलेगा, बल्कि उस स्थान विशेष पर प्रदूषण के कारणों की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कार्यालय में जयपुर शहर में लो कॉस्ट सेंसर नेटवर्क और इसके मोबाइल एप को लॉन्च किया गया। इन सेंसर्स से प्राप्त डेटा वेब पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से आमजन को भी उपलब्ध होगा। इस डेटा को नियमित रूप से संबंधित विभागों को भी भेजा जाएगा, ताकि सभी के समन्वय से शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपयुक्त निर्णय लिए जा सकेंगे और दीर्घ कालिक विकास के लक्ष्य के पूरा किया जा सकेगा।
राज्य में लगभग 21 प्रतिशत मौतों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कारण वायु प्रदूषण है। समुचित मॉनिटरिंग से प्रदूषण पर नियंत्रण में अधिक प्रभावी तरीके से काम किया जा सकेगा। जयपुर में 5 जगहों, यादगार, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय वीकेआई, सचिवालय, सांगानेर एयरपोर्ट तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कार्यालय परिसर झालाना में सेंसर्स के साथ डिसप्ले बोर्ड भी स्थापित किये जाएंगे। इन बोर्ड्स पर धूल कण, सूक्ष्म धूल कण, एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक आमजन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदूषण कम करने में आमजन की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण है और इसके लिए उनमें जागरूकता लाया जाना आवश्यक है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment