ICON

आरएसजीएल द्वारा 13 सीएनजी स्टेशन स्थापित एक दिन में 96 हजार किलोग्राम गैस बिक्री का रेकार्ड

By Sarkaar 21-Sep-2022
Slide Images

आरएसजीएल द्वारा 13 सीएनजी स्टेशन स्थापित एक दिन में 96 हजार किलोग्राम गैस बिक्री का रेकार्ड

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व चेयरमेन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राजस्थान स्टेट गैस लि. द्वारा 13 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से 24 घंटें वाहनों को 24 सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है वहीं इसी साल एक दिन में 96 हजार किलोग्राम गैस बिक्री का रिकॉर्ड भी कायम हुआ है ।

एसीएस डॉ. अग्रवाल मंगलवार को जयपुर में राजस्थान स्टेट गैस लि. के स्थापना दिवस पर के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में पाइपलाइन से घरेलू उपभाक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ ही पीएनजी गैस के चरणवद्ध तरीके से गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल लगातार लाभ में काम कर रहा है और आने वाले दिनों में कार्य के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है।
       
आरएसजीएल द्वारा कोटा में 9 सीएनजी स्टेशन, जयपुर के कूकस में एक, नीमराना में एक और मध्यप्रदेश के ग्वालियर व श्योपुर में एक-एक सीएनजी स्टेशनों की स्थापना कर 24 घंटे सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोटा में जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछा दी गई है उन क्षेत्रों में पाइप लाइन से गैस कनेक्शन दिये जाने का कार्य जारी है। इसके साथ ही 38 उद्योगों को पीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है। एमडी श्री मोहन सिंह ने बताया कि आरएसजीएल के टर्न ओवर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लाभांश वितरण किया जा रहा है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment