ICON

ई-मित्र ने खोली गौरव के लिए स्वरोजगार की राह

By Sarkaar 29-Nov-2022
Slide Images

ई-मित्र ने खोली गौरव के लिए स्वरोजगार की राह

ई-गवर्नेस के माध्यम से सुशासन व आमजन को सेवाओं की त्वरित डिलीवरी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। ई- मित्र राज्य सरकार के द्वारा शुरु की गई ई-गवर्नेंस सेवा है, जिसे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। ई-मित्र राजस्थान सरकार की ओर से प्रदान किया गया एक सेवा केन्द्र है, जिससे आम नागिरकों को एक ही छत के नीचे सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है साथ ही विभिन्न योजनाओं में आवेदन करना भी सरल हो गया है और वर्तमान में सभी शहरों, नगरों एवं गाँवों में हमें ई-मित्र देखने को मिलते हैं।

राज्य में लगभग 80 हजार से अधिक ई-मित्र किओस्कों का संचालन किया जा रहा है। जिससे आमजन को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र की लगभग 600 सेवाएँ प्रभावी रुप से अपने घर के नजदीक ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। ई-मित्र के संचालन से ना केवल आमजन की सरकारी योजनाओं तक पहुँच बढ़ी है बल्कि इससे स्वरोजगार को भी बढावा मिल रहा है।

आज बहुत से नागिरक ई-मित्र का संचालन कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं, उन्हीं में से एक है अलवर के गौरव गुप्ता। गौरव गुप्ता ने अलवर में वर्ष 2013 में ई-मित्र का संचालन शुरु किया था। गौरव ने बताया कि ई-मित्र का संचालन कर वो न सिर्फ आत्मनिर्भर बने हैं बल्कि उनके जीवन में आत्मविश्वास भी बढ़ा है। ई-मित्र शुरु करने के लिए सबसे पहले उन्होंने लोकल सर्विस प्रोवाइडर से ई-मित्र सर्विस प्राप्त की और पंचायत समिति से सहमति मिलने के बाद उन्होंने अपना ई-मित्र शुरु किया।

गौरव ने बताया कि ई-मित्र का संचालन कर उन जैसे कई युवाओं को रोजगार के लिए अब दर-दर भटकने की जरुरत नहीं है। वे कहते हैं कि ई-मित्र शुरु कर उन्होंने अपना भविष्य संवारा है और यह प्रदेश सरकार की बेहतरीन पहल है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Narayan ~ 2022-11-29 22:37:40
Narayan
Leave a Comment