ICON

हनुमानगढ़ के संगरिया में बनेगा रेलवे अंडरब्रिज मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की मंजूरी

By Sarkaar 23-Jan-2023
Slide Images

हनुमानगढ़ के संगरिया में बनेगा रेलवे अंडरब्रिज मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की मंजूरी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एलसी-50 के पास रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (आरटीआईडीएफ) के संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। 

यह रेलवे लाईन संगरिया के उत्तर से दक्षिण शहर के बीचों बीच निकलती है। रेलवे लाईन के दक्षिण पश्चिम में मुख्य बाजार, पुराना गांव, नई एवं पुरानी धानमण्डी, बस स्टेण्ड, राजकीय विद्यालय व चिकित्सालय, पुलिस थाना, तहसील व उपखण्ड कार्यालय, प्रशासनिक एवं न्यायिक खण्ड हैं। रेलवे लाईन के पूर्व दिशा में औद्योगिक क्षेत्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ का महाविद्यालय, प्रमुख शिक्षण संस्थाएं, पंचायत समिति तथा समाज कल्याण छात्रावास हैं।

इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ एवं डबवाली की ओर से संगरिया में प्रवेश करने का रेलवे लाईन के पूर्व उत्तर दिशा में एक ही सड़क मार्ग है। इसके अलावा निवासियों के लिए रेलवे फाटक सी 50 तथा आरयूबी के साथ बनी सीढ़ियों के अतिरिक्त अन्य कोई सुरक्षित मार्ग नहीं है। अब आरयूबी के निर्माण से आमजन का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment