ICON

कृषक साथी सहायता योजना

By Sarkaar 27-Jan-2023
Slide Images

कृषक साथी सहायता योजना

कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री मुरारी लाल मीणा ने बताया कि कृषक साथी सहायता योजना के तहत  कृषि उपज मण्डी समिति उदयपुर (अनाज) के 56 एवं कृषि उपज मण्डी समिति उदयपुर (फल-सब्जी) के 3 सहित कुल 59 किसानों को 114.20 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है।

कृषि विपणन राज्य मंत्री ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि प्रदेश में कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में किसान या खेतीहर मजदूर को अंग-भंग हो जाने या मृत्यु हो जाने पर राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है।

कृषि विपणन राज्य मंत्री ने बताया कि योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने हेतु राज्य के मण्डी प्रांगणों में होर्डिंग लगाये जाते हैं। कृषि विभाग के मेले, प्रदर्शनियों एवं अभियानों में योजना के पैम्पलेट वितरित किये जाते हैं। मण्डी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रमों तथा ई-नाम बैठकों में योजना का प्रचार-प्रसार किया जाता है। योजना का सरलीकरण करने, योजना को किसानों की पहुँच में लाने तथा व्यापक एवं पारदर्शी बनाने हेतु राज किसान पोर्टल पर योजना में आवेदन से सहायता राशि के भुगतान तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

ZAP ~ 2023-02-12 13:15:06

Leave a Comment