ICON

कृषि क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बना

By Sarkaar 03-Mar-2023
Slide Images

कृषि क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बना

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच एवं नित नये नवाचारों से कृषि के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है। राज्य सोलर पम्प संयंत्र स्थापित करने में देश में पहले पायदान पर है तथा वहीं सूक्ष्म सिंचाई मिशन के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर संयंत्रों की स्थापना में भी राज्य देश में शीर्ष स्थान पर है।

राज्य सरकार द्वारा किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर से सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई मिशन के अंतर्गत अनुदान दिया जा रहा है। किसान इस तकनीक को अपनाकर जल की बचत के साथ कम क्षेत्र में अधिक उत्पादन करके मोटा मुनाफा अर्जित कर रहे है। 

कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि मिशन के तहत विगत 4 वर्षों में 2 लाख 82 हजार 291 किसान 736 करोड़ 18 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर चुके है। संयंत्र स्थापित कर किसान 3 लाख 78 हजार 550 हैक्टेयर क्षेत्र में पानी की सिंचाई कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कृषि बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार 4 लाख किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर संयंत्र से सिंचाई की व्यवस्था के लिए एक हजार 705 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है।

श्री कानाराम ने बताया कि योजना के अंतर्गत ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर एवं स्प्रिंकलर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इकाई लागत राशि का 75 प्रतिशत तक का अनुदान देय है। वहीं अन्य किसानों के लिए लागत का 70 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Bhuraram ~ 2023-04-04 17:29:36
Good
Bhuraram ~ 2023-04-04 17:32:46
बहुत ही सराहनीय कार्य है गहलोत जी की सरकार का
Leave a Comment