महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
राज्य सरकार प्रदेश मे आमजन को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले प्रदेश के परिवारों को अतिरिक्त दिवस का रोजगार मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ 675 करोड़ रुपए का बजट भी प्रावधान किया है।
महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस पूर्ण करने के बाद परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्थायी रूप से अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मिलेगा। साथ ही, कथौड़ी एवं सहरिया समुदाय तथा विशेष योग्यजनों को भी 100 दिवस के स्थान पर 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/