राजस्थान आईटी दिवस 2023 का समापन
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की डिजिटल राजस्थान की संकल्पना को साकार रूप में प्रदर्शित करने वाले राजस्थान आईटी दिवस 2023 फेस्ट का मंगलवार को समापन हुआ। तीन दिन तक आयोजित हुए इस फेस्ट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुरुआती दो दिन युवाओं के बीच रहे और उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आईटी के बजट में लगातार बढ़ोतरी करते रहे हैं तथा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से करोड़ों प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने के अपने संकल्प के साथ राजस्थान को मॉडल स्टेट बना रहे हैं। इसी यात्रा की झलक दिखाने वाले राजस्थान आईटी दिवस 2023 फेस्ट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित हुए आईटी मेगा जॉब फेयर में 12500 से अधिक जॉब ऑफर प्रदान किए गए। 58 हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेकर इस फेस्ट को सफल बनाया।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/