ICON

चिरंजीवी ने बचाई रज्जाक की जिंदगी

By Sarkaar 01-May-2023
Slide Images

चिरंजीवी ने बचाई रज्जाक की जिंदगी

प्रदेश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ दिलाने एवं इलाज के दौरान खर्च होने वाली भारी-भरकम राशि से छुटकारा दिलाने हेतु राज्य सरकार की महत्वपूर्ण एवं फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

                हनुमानगढ़ जिले के रावतसर उपखंड निवासी श्री रज्जाक खां मिरासी के परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके पास फोन आया कि उनके परिवार के एकमात्र कमाने वाले रज्जाक खां मजदूरी करते हुए दीवार ढहने से उसके नीचे आ गए हैं। रज्जाक खान के माता-पिता, पत्नी और बेटा मायूस हो गए तथा अफरा तफरी में उनका बेटा जब दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि रज्जाक खां दीवार के नीचे आ गया है,  जिससे उनके सर में भारी चोट आई है। उसे तुरंत उन्हें नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

              हॉस्पिटल में 5 दिन तक कौमा में रहने के बाद रज्जाक खां का ऑपरेशन पूर्णत: सफल रहा। रज्जाक खां को 5 दिन के बाद होश आया और उसकी की जिंदगी बच गई। उनके परिवार वालों को उन्हें स्वस्थ देखकर तसल्ली प्राप्त हुई। डॉक्टर ने उन्हें आकर बताया कि आपके बेटे का इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। ऐसा सुनकर परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और खुशी के मारे रो पड़े उपस्थित सभी ने ताली बजाई और 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को इस जनकल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की वजह से उनके बच्चों पर जो कर्ज का भार आने वाला था, वह उनसे मुक्त हो गए हैं, तथा मुख्यमंत्री जी की वजह से आज उनके परिवार के भरण पोषण करने वाले व्यक्ति की जान बच सकी। रज्जाक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को नए जीवन देवे वाले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी दीर्घायु हो ।

                 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत रावतसर के महंगाई राहत कैंप के दौरे के दोरान संयोगवश रज्जाक खां भी योजनाओं में पंजीकरण करवाने आए हुए थे। मुख्यमंत्री लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे तभी रज्जाक खां ने अपनी आपबीती मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बताई, तो वे भी स्तब्ध रह गए। रज्जाक खां ने बताया कि अगर उसका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण नहीं हुआ होता, तो प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन में 8 लाख रुपए से अधिक का खर्च आता, लेकिन अब उसका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। रज्जाक खां का कहना है कि आज वह मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की वजह से ही जिन्दा है और परिवार के बीच आज खुश हूं।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Rajesh Sharma ~ 2023-05-01 13:58:36
Mera ration card khadya Suraksha mein juda hua nahin hai 2022 mein aavedan kiya tha
Rajesh Sharma ~ 2023-05-01 13:59:49
Mera mobile number hai 9929310022
Leave a Comment