ICON

158 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत

By Sarkaar 15-May-2023
Slide Images

158 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 158 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने, 3 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 1 नया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ ही, उन्होंने क्रमोन्नत एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी के 162, नर्स द्वितीय श्रेणी के 324, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के 162, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4, फार्मासिस्ट के 162, लेब टेक्नीशियन के 162, वार्ड ब्वाय के 324 एवं सफाई कर्मचारी के 162 पदों सहित कुल 1462 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अलवर, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, दौसा, पाली, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, झुंझुनं, जालौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, चित्तौड़गढ़, करौली, बीकानेर, टोंक एवं प्रतापगढ़ जिलों में विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त भरतपुर के बसई, डूंगरपुर के घाटी मौहल्ला व करौली के काछीपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बाड़मेर शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने को मंजूरी दी गई है।

श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश का स्वास्थ्य ढ़ांचा सुदृढ़ होगा एवं आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की गई थी।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment