महंगाई राहत कैंप में 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बनी गोविन्दगढ़
महंगाई से राहत पाने के लिए महंगाई राहत कैंप में आमजन का उत्साह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एक ओर जहां जयपुर जिले में रोजाना लाखों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं वहीं, गोविन्दगढ़ पंचायत समिति एक बार फिर अव्वल साबित हुई है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति महंगाई राहत कैंपों में 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बन गई है।
कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 37 लाख 67 हजार 241 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 53 हजार 570, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 32 हजार 921, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 32 हजार 921, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 58 हजार 512, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 42 हजार 364 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 75 हजार 530, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 1 हजार 727, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 93 हजार 386, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 52 हजार 128, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 24 हजार 182 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/
Barjmohan Gurjar ~ 2023-06-02 13:42:20
Ok