ICON

महंगाई राहत कैम्प

By Sarkaar 25-May-2023
Slide Images

महंगाई राहत कैम्प

समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों में ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। इसलिए पात्र व्यक्तियों के कम पड़ रहे दस्तावेज भी तत्काल बनाए जा रहे हैं। एक जिले के निवासी को अन्य जिले में आयोजित कैम्प में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है। इन सब सुविधाओं के कारण राहत पाने वाले परिवारों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है ।

बुधवार शाम तक महंगाई राहत कैम्प में 1.22 करोड़ से अधिक परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जबकि 5.57 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। 

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 42.54 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क घरेलू बिजली योजना में 71.70 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क कृषि बिजली योजना में 7.98 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 79.53 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 48.04 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.94 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 39.80 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 69.37 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 97.04 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 97.04 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment