ICON

सौर कृषि आजीविका योजना

By Sarkaar 20-Jul-2023
Slide Images

सौर कृषि आजीविका योजना

प्रदेश के किसानों को दिन के समय अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाने और ग्रामीण क्षेत्रों में विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयत्रों को बढावा देने के लिए पीएम-कुसुम कम्पोनेन्ट-सी फीडर लेवल सोलराइजेशन के तहत शुरू की गई सौर कृषि आजीविका योजना के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। योजना के तहत जयपुर डिस्कॉम द्वारा 52.66 मेगावाट क्षमता के 20 सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए सफलतापूर्वक कार्यादेश जारी कर दिए हैं और 347 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों के लिए निविदाएं जारी कर दी गई है।  
 
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.एन.कुमावत ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में लगभग 5100 मेगावाट क्षमता के 1700 सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए 33/11 केवी के 1395 सब-स्टेशनों को चिन्हित कर लिया है और इन सौर ऊर्जा संयत्रों की सूची व क्षमता सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम द्वारा 113 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए निविदा जारी की गई थी, जिसमें से 52.66 मेगावाट के 20 सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए सफलतापूर्वक कार्यादेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आवेदकों/प्रतिभागियों की रूचि को देखते हुए 347 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों के लिए भी निविदाएं जारी की जा चुकी है, जोकि ई-प्रोक्योरमेन्ट राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध है।

उल्लेखनिय है कि सरकार का उद्देश्य राजस्थान को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए राज्य की 142 गीगावाट (राजस्थान सोलर पालिसी-2019) की विशाल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का दोहन करके नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करना है। ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोंतों जैसे कोयला, तेल व गैस आदि पर निर्भरता को कम करके उपभोक्ताओं को गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोंतों के माध्यम से सस्ती और अच्छी गुणवत्ता की बिजली प्रदान करना है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/


चुनिंदा

About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment