ईएसआई में पंजीकृत कर्मचारियों को भी मिलेगा चिरंजीवी योजना का लाभ
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर संचालित मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। वर्तमान में इस योजना के तहत लगभग 1.44 करोड़ परिवारों को 25 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अब योजना के तहत लाभान्वितों का दायरा बढ़ाते हुए कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) के अन्तर्गत पंजीकृत बीमित कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिजनों को भी ईएसआई श्रेणी के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने की मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से वर्तमान में ईएसआई के तहत पंजीकृत 13.36 लाख कर्मचारी एवं उनके 38.39 लाख परिजनों सहित कुल 51.85 लाख लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/
Partap meene ~ 2023-08-31 22:10:21
Partap meena