ICON

भीलवाड़ा डेयरी की 33वीं आमसभा सम्पन्न

By Sarkaar 15-Sep-2023
Slide Images

भीलवाड़ा डेयरी की 33वीं आमसभा सम्पन्न

भीलवाड़ा डेयरी की 33 वीं आमसभा की बैठक का आयोजन गुरूवार को श्री निम्बाराम गुर्जर की अध्यक्षता में डेयरी परिसर में किया गया।

आमसभा कार्यवाही के उपरान्त राजस्थान मिशन 2030 सेंसेटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित 887 दुग्ध समितियों के अध्यक्षों एवं 925 सचिवों व पशुपालकों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन कर जनकल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभान्वित किया है। इसके लिए मिशन 2030 की मुहिम चलाकर अर्थशास्त्रियों, लेखकों, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बुद्विजीवियों, खिलाड़ियों सहित समस्त प्रदेशवासियों से सुझाव लिये जा रहे है। राज्य सरकार इन्हें समाहित कर मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 का 799 करोड़ रूपये के बजट का अनुमोदन किया गया।
दीपावली पर्व पर पशुपालकों को दुग्ध संघ से 0.50 रूपये प्रति लीटर बोनस राशि का भुगतान किये जाने एवं पशुपालकों को मूल्य दर अन्तर राशि का भुगतान किये जाने का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

सदन द्वारा 129.92 करोड़ रूपये की लागत के पशु आहार, मिनरल मिक्सचर ट्रेटा पैक संयंत्र स्थापित किये जाने के प्रस्ताव की पुष्टि की गई ।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in


चुनिंदा

About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment