उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि सत्र 2020-21 में नव सृजित राजकीय महाविद्यालयों में अध्यापन व्यवस्था के लिए
‘‘विद्या संबलन योजना’’ प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत सत्र 2018-19 से 2020-21 तक नव सृजित राजकीय महाविद्यालयों में यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि
सहायक आचार्य के 918 पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। गत दो वर्ष में उच्च शिक्षा विभाग में
25 कनिष्ठ सहायकों, 14 प्रयोगशाला सहायकों और 11 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत कुल 50 कार्मिकों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के लिए योगदान देने वाले भामाशाहों को पहचान देने के लिए महाविद्यालयों को उनके नाम पर किया जा रहा है। सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय को
स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा की स्मृति में, खानपुर के राजकीय महाविद्यालय को
शहीद मुकुट बिहारी मीणा के नाम पर और सांगोद के राजकीय महाविद्यालय को
शहीद हेमराज मीणा के नाम पर किया गया है।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े :
https://sarkaar.co.in/