कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा उदयपुरिया मोड़ चौमूं स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार सभी वर्गो के आशार्थियों के लाभार्थ यह शिविर
प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगा।
इस शिविर में रोजगार, स्वरोगार एवं प्रशिक्षण से संबंधित निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान भाग लेकर आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के जो कार्यालय या संस्थान शिविर में आशार्थियों को जानकारी उपलब्ध करायेगे, इसमें आर.एस.एल.डी.सी. जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला आईटीआई, महिला रोजगार कार्यालय, अनुसूचित जाति-जन जाति अध्यापन सहमार्गदर्शन, निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र, क्षेत्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, उद्यमिता एवं प्रबंधन विकास संस्थान, ए.टी.डी.सी. नेहरू युवा केन्द्र आदि शामिल है।
इस शिविर में निजी क्षेत्राधीन भाग लेने वाले नियोजक बीमा, बैंक, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, होटल, ऑटोमोबाइल, आई. टी, कम्प्यूटर, रिटेल बीपीओ, केपीओ, संस्थानों से संबंधित हैं। नियोजक अपनी आवश्यकता एवं मांग के अनुसार आशार्थियों का रोजगार, स्वरोजगार या प्रशिक्षण के लिए चयन करेंगे। शिविर में कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े :
https://sarkaar.co.in/