मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न राजकीय सेवाओं में की प्रक्रिया समय पर पूरा करने के उद्देश्य से
उच्च स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह कमेटी भर्तियों को निर्बाध तरीके से राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित कलेण्डर के अनुरूप सम्पन्न कराने पर अनुशंसा देगी। यह समिति
एक माह में अपनी रिपोर्ट
राज्य सरकार को देगी।
श्री गहलोत ने कहा यह कमेटी अलग-अलग विभागों के समान प्रकृति वाले पदों के लिए
संयुक्त योग्यता भर्ती परीक्षा (कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित करवाने के लिए सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन पर अनुशंसा देगी। साथ ही, कुछ पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार की उपयोगिता पर भी सुझाव देगी।
प्रमुख शासन सचिव कार्मिक श्री हेमन्त गेरा ने प्रस्तुतिकरण में बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में
86 हजार 921 पदों पर
नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।
7 हजार 838 अन्य पदों पर परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं तथा
2 हजार 358 पदों पर परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार किया जाना शेष है। कुल
3 हजार 13 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना शेष है।
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े :
https://sarkaar.co.in/