ICON

महत्वपूर्ण सूचना

By Sarkaar 18-Jun-2021
Slide Images

टाइगर रिजर्व में कार्यरत फील्ड स्टाफ को मिलेगा मैस भत्ता
                
राजस्थान टाइगर रिजर्व में कार्यरत फील्ड स्टाफ के लिए खुश खबर है। राजस्थान के अब तक के इतिहास में पहली बार टाइगर रिजर्व में कार्यरत फील्ड स्टाफ को मैस भत्ता मिल सकेगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई ने इस घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और केंद्रीय वन मंत्रालय का आभार जताया है।

वन विभाग के शासन सचिव बी. प्रवीण के अनुसार टाइगर रिजर्व में कार्यरत फील्ड स्टाफ को मैस और राशन अलाउंस देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय प्रायोजित बाघ परियोजना रणथंभोर, सरिस्का और मुकुंदरा हिल्स में कार्यरत फ्रंटलाइन स्टाफ (वनपाल, सहायक वनपाल, वाहन चालक, वनरक्षक और कार्य प्रभारित कर्मचारियों) को 860 प्रति माह की दर से राशन भत्ता मिलेगा।

मंत्री श्री बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान के रणथंभौर, सरिस्का और मुकुन्दरा बाघ परियोजनाओं में तैनात फील्ड स्टाफ को अब राशन भत्ते के रूप में 860 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। राज्य के फील्ड स्टाफ की यह लम्बे समय से वाजिब व उनकी मेहनत के अनुरूप मांग थी, जिस पर अमल किया गया है। उन्होंने इस संवेदनशील निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के साथ केंद्र के वन मंत्रालय का भी आभार जताया है।


राजस्थान  सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े : https://sarkaar.co.in/


About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment