ICON

सहायक आचार्य ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र

By Sarkaar 06-Mar-2021
Slide Images
सहायक आचार्य ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र

श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को विधानसभा ने चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से कहा कि सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त 4 पदों तथा सर्जिकल ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त 2 पदों को भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अर्थना भेजी जा चुकी है।

श्री जूली ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर में मेडिकल ऑन्कोलोजी विशिष्टता में सहायक आचार्य का एक ही पद रिक्त हैं।

बीकानेर के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर सेंटर में निदेशक के पद पर अनुभव के आधार पर सेवानिवृत्त चिकित्सक को नियुक्त किया गया है।

श्री जूली ने बताया कि आचार्य तुलसी रीजनल कैन्सर सेन्टर, बीकानेर में वर्ष 2015 से वर्ष 2020 में मरीजों का रेडियोथैरेपी एवं कीमोथैरेपी से इलाज किया गया है।

श्री जूली कीमोथैरेपी से इलाज लेने वालों की पूर्व वर्षों की तुलना में वृद्धि हुई है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज बीकानेर में टर्सरी कैन्सर केयर सेन्टर 45 करोड रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है।

टर्सरी कैन्सर केयर सेन्टर एवं कैन्सर सर्जरी भवन विकसित होने पर आवश्यकतानुसार चिकित्सक शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े :
https://sarkaar.co.in
About Sarkaar

Sarkaar

https://www.sarkaar.co.in
“सरकार” का मुख्य उद्देश्य डिजिटल संचार को बढ़ावा देना है, और साथ ही साथ राजस्थान सरकार के तमाम कामकाज को आम जन के बीच लेकर जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर एक डिजिटल मंच बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विविध क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे, यह मंच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास के कार्यों, सूचनाओं, घोषणाओं और जनहित में आदेशों को राज्य के आमजन तक प्रसारित करेगा।
Comments

Leave a Comment